Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 रील प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है।
क्या है मामला
चाइनीज मांझा की बिक्री की रोक लगाए हुए है। उसके बाद भी इस मांझे की बिक्री की जा रही है। इस मांझे की चपेट में अनेक अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। रक्षा बंधन नजदीक है और रक्षा बंधन पर जनपद में जमकर पंतगबाजी होती है। एेसे में पतंग विक्रेताओं ने भी अपनी अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी है। पुलिस को सूचना मिली कि चाइनीज मांझा बेचा जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने छापा मार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 रील प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बरामद किया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
मोहित निवासी मोहल्ला बडा बाजार कस्वा व थाना धौलाना जनपद हापुड ।
आतिफ पुत्र मुश्तर निवासी मोहल्ला कोफी कोल्ड स्टोर के सामने शामिया गार्डन के पास बुलंदशहर रोड थाना हापुड नगर जनपद हापुड़।