Hapur News: Khabrwala24News Hapur: मेरठ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और धौलाना पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो शातिर चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 12 लाख रुपये की कीमत की करीब 1.34 किलोग्राम चरस, एक मोबाइल फोन, 3400 रुपये, एक ड्राइविंग लाइसेंस और एक बाइक बरामद की गई है।
क्या है मामला
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी सीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली थी कि बुलंदशहर से चरस की खेप लेकर दो आरोपी हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में किसी व्यक्ति को चरस की सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया। सीओ राजेश कुमार ने धौलाना थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट से संपर्क साधा। टीम ने बृहस्पतिवार शाम आरोपियों को थाना धौलाना के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 12 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार को पहले भी चरस तस्करी के मामले में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
युवाओं को जाल में फंसाकर वसूलते हैं मुंह मांगी कीमत
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त के साथ ही युवाओं को भी नशे का आदी बना रहे थे। पहले आरोपी नशीले पदार्थों को युवाओं को भी मुफ्त में सुंघा कर उन्हें नशा कराते थे। एक बार नशे का आदी होने के बाद आरोपी उन्हें अपने जाल में फंसाकर नशीले पदार्थ देने के लिए मुंह मांगी कीमत वसूलते थे।
दिल्ली एनसीआर समेत प्रदेश के कई जिलों में फैला है नेटवर्क
पुलिस द्वारा पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली एनसीआर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में चरस तस्करी कर रहे थे। इस धंधे में कई अन्य लोग भी उनके साथ जुड़े हैं। पुलिस इस गिरोह के जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी है।