Hapur News Khabarwala24 Simbhaoli News: टैक्स बचाने के लिए एक ही नंबर पर दो ट्रकों का संचालन किया जा रहा था। इन ट्रकों में डस्ट भरकर ले जाई जा रही है। इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एआरटीओ (प्रवर्तन) ने दोनों ट्रकों को पकड़ लिया और सिंभावली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
एआरटीओ (प्रवर्तन) आशुतोष उपाध्याय ने सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 6 जून 2023 की सुबह करीब साढ़े दस बजे औचक निरीक्षण के दौरान सिम्भावली में खुलडिया फ्लाई ओवर के पास दो ट्रक ओवर लोडिड डस्ट / पोरसेन्ट से लदे हुए मिले। दोनों ट्रकों पर एक ही नम्बर प्लेट लगी हुई मिली। जिस पर UP13CT-9160 नंबर अंकित है। एक ही नंबर प्लेट पर दो ट्रकों का संचालन होने पर तुरंत उन्हें रोका गया और मामले की जांच की गई।
वायु प्रदूषित कर रहे थे
पकड़े गए ट्रकों से डस्ट/ पोरसेन्ट हवा में उड़कर आने-जाने वाले यात्रियों के आंखों में जा रही थी तथा वायु को प्रदूषित कर रही थी । मौके पर ट्रक चालक से डस्ट / पोरसेन्ट परिवहन के प्रपत्र व वाहन से संबंधित प्रपत्र मांगे गये। ट्रक चालक द्वारा न तो डस्ट / पोरसेन्ट परिवहन से संबंधित कोई अभिलेख प्रस्तुत किये तथा न ही वाहन से संबंधित कोई अभिलेख दिखाए गए ।
एक ही रंग के हैं दोनों ट्रक
एआरटीओ द्वारा एक ही नंबर पर चल रहे दोनों ट्रक के रंग एक ही हैं ताकि किसी को शक न हो। बताया गया कि टैक्स बचाने के लिए यह बड़ा खेल किया जाता है। इससे सरकार को राजस्व का बड़ा चूना लगता है।