Hapur News Khabarwala24 News Hapur : उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों ने बिजली की अघोषित कटौती , सड़क निर्माण, जीएसटी उत्पीड़न का मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्याओं का जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बिजली कटौती का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अघोषित विद्युत कटौती के कारण फैक्ट्रियों का संचालन करना मुश्किल हो रहा है। भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है इसलिए विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई जाए।इसके अलावा नालों की सफाई, सड़क निर्माण, जीएसटी उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया।
इन प्रस्तावों पर भी की गई चर्चा
बैठक में हापुड़ के मोदीनगर रोड सेे 33 हजार की लाईन दिल्ली रोड से हटवाने, डीएवी स्कूल के पास नाली, नाला निर्माण, धीरखेड़ा तथा दादरी की पानी की निकासी , धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित मैसर्स स्टेलाईट कंपनी की विद्युत कनेक्शन काटने बिजली बिल में अतिरिक्त धनराशि जोड़कर बिल भेजने जाने, मेरठ रोड पर पुलिस की सफाई व पुर्ननिर्माण, एमजी रोड की जलनिकाली, औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर काॅमन एसटीपी की स्थापना, मसूरी धौलाना तक रोड का चौड़ीकरण समेत अनेक मामलों पर चर्चा की गई।
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इनमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाएगी।
यह रहे मौजूद
आईआईए के चैप्टर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, विजय अग्रवाल, पवन शर्मा समेत अनेक उद्यमी मौजूद थे।