Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में पलवाड़ा चेकपोस्ट के पास कैंटर को बचाने के चक्कर में एक बस रोग साइड जाकर पलट गई। जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार कराया जा रहा है। वहीं बस की चपेट में आकर एक थ्रीव्हीलर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार स्याना से एक मिनी ट्रक अमरोहा जा रहा था। जैसे ही मिनी ट्रक पलवाड़ा चेक पोस्ट के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बस मिनी ट्रक को बचाने के चक्कर में रोग साइड जाकर पलट गई। हादसे होने से बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को किसी तरह लोगों की मदद से बाहर निकाला।
हादसे में एक की मौत, चार घायल
पुलिस के अनुसार इस हादसे में अकबरपुर तिगरी थाना हेमपुर फीफा जनपद बिजनौर निवासी नूरजहां, पिरोरूबरी थाना हेमपुर फीपा जिला बिजनौर निवासी इरफान,गांव चौधरियान कस्बा बछराऊ जिला बिजनौर निवासी शोएब, गांव उम्रीपीर जिला बिजनौर निवासी फरजाना, बछराऊ जिला बिजनौर निवासी सनोवर घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान नूरजहां की मौत हो गई। बताया गया कि बस में करीब 35 यात्री सवार थे और बस दिल्ली जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका और घायलों के परिजन को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाईवे पर लगा जाम
हादसे होने के कारण हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह यातायात व्यवस्था सुचारू कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया।