Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। डिवाइडर पर संकेतक न लगे होने के कारण आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं, लेकिन संबंधित अफसर इस ओर गंभीर नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर रोड पर गत रात्रि एक ट्रक बुलंदशहर रोड से तहसील चौपला की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो चालक ट्रक का संतुलन नहीं बना पाया और अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से टकरा गया। लोगों ने बताया कि डिवाइडर पर संकेतक न होने के कारण आए दिन यहां हादसे होते हैं, लेकिन अफसर इस ओर गंभीर नहीं हैं। अगर यहीं स्थिति रही तो बड़ा हादसा भी हो सकता है।