Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ईटों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि क यात्रियों के चोट आई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड पर बुलंदशहर की ओर से आ रही एक बस का टायर फट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे में बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।