Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar(Hapur): तीन दिन पूर्व बैंक से घर जा रहे किसान से हथियार के बल पर 30 हजार रुपये लूट करने वाले लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक बाइक 13 हजार रुपये व तमंचा बरामद किया है ।आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है ।फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। घायल को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है ,जहां उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि तीन दिन पूर्व थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर के रहने वाले भंवर सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने तीस हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। शुक्रवार की शाम को मुखबिर ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश थाना क्षेत्र में घूमने की सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और लोगों की चेकिंग शुरू कर दी ।इसी दौरान बाइक पर सवार पर होकर आए, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे ।पुलिस ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ।जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए ।जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती
गोली लगने से घायल हुआ आरोपी हापुड़ नगर के मोहल्ला भंडा पट्टी निवासी रिजवान अली है ।आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी गई धनराशि में से 13 हजार रुपये , एक बाइक और तमंचा बरामद किया है ।थाना प्रभारी ने बताया कि घायल आरोपी के फरार साथी को पुलिस तलाश कर रही है शीघ्र ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा