Khabarwala 24 News (Simbhaoli) Hapur (अमजद खान) : Hapur News किसान पी.जी कालेज सिंभावली की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (प्रथम और द्वितीय) के सात दिवसीय विशेष शिविर (दिवा) का पांचवे दिन का कार्यक्रम, कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई गोविन्द पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई डॉ कुंवर जीशान खान के नेतृत्व क्रमशः टोडरपुर और हिम्मतपुर ग्राम में हुआ।
वोट का महत्व समझाया (Hapur News)
शिविर के द्वितीय दिन चयनित 50-50 स्वयं सेवक /सेविकाओं ने भाग लिया। शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ ईश वंदना और दीप जलाने के साथ किया गया। इसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत ‘उठे समाज के लिए उठे उठे, जगें स्वराष्ट्र के लिए जगें, का गायन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर ललित कुमार ने सभी स्वयं सेवक /सेविकाओं को लोक सभा, विधान सभा तथा नगर पंचायत के चुनावों के बारे में अवगत कराया तथा उन्हें वोट का महत्व भी समझाया। डॉ कुंवर ज़ीशान खान भी मत के प्रयोग करने पर तथा सभी 18 वर्ष से लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के बारे में बताया।
नारी स्वावलंबन का दिया संदेश (Hapur News)
द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने टोडरपुर और हिम्मतपुर में ग्रामवासियों को मतदान के जागरूक किया। गांव में रैली निकालकर और लोगों से मिलकर उनको उनके मत अधिकार को प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराया और नारी स्वावलंबन के संदेश को घर घर पहुंचाने का कार्यक्रम किया। कालेज के प्राचार्य डॉ विजय गर्ग ने स्वयं सेवकों को गांव में अधिक से अधिक जागरुकता तथा ग्रामीण हित में कार्यक्रम करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामवासियों ने भी उत्सुकता के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया गया ।