Hapur News: Khabarwala24News Hapur:नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर असौड़ा रोड स्थित लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल में, योग आसन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्कूल के प्रधानाचार्य सुबोध त्यागी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। होम्योपैथिक विभाग से वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. विमल कुमार भारद्वाज,आयुर्वेदिक विभाग से डॉ सुंदर पाल एवं डॉ संजय सिंह उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में योगाचार्य कनक गुप्ता और रोहन आर्य थे।
योग आसन प्रतियोगिता में यह रहे विजयी
योग आसन प्रतियोगिता में 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें 6 से 10 आयु वर्ग में सिया शर्मा, 11 से 13 आयु वर्ग में प्रिंसी शर्मा, नव्या शर्मा व देवांशी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। 14 से 18 आयु वर्ग में सागर, शोभित व वंशिका को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। 19 से 25 आयु वर्ग में विशाल सैनी, निशि गर्ग और मुस्कान को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। 26 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में मोहित शर्मा और श्रीमती समृद्धि को प्रथम, व द्वितीय स्थान मिला।
इन प्रतियोगिताओं में यह रहे विजयी
पोस्टर प्रतियोगिता में 14 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सौम्या गुप्ता, यश सिंह व कनक को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान मिला। रंगोली तथा निबंध प्रतियोगिता में दो छात्राओं विशाखा रानी और खुशबू शर्मा ने प्रतिभाग किया जिनको संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया।
इनका रहा सहयोग
योग वेलनेस सेंटर सिखैडा जनपद हापुड़ के योग प्रशिक्षक मनीष शर्मा योग सहायक जयवीर सिंह, योगाचार्यों मोहित शर्मा, प्रीति वर्मा, राकेश कुमार, आकांक्षा त्यागी का सहयोग रहा।