Hapur News: Khabarwala24News Hapur: नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में रविवार की शाम को हुए विवाद और पथराव के मामले में एसपी अभिषेक वर्मा ने की टीम ने पांच पत्थरबाजों को बुलंदशहर रोड बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पांचों आरोपियों पर दस दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गदया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या था पूरा मामला
मोहल्ला शकरकुई ब्रह्मनान में एक जुलाई की शाम रास्ते में चारा पड़ा होने के कारण दो परिवारों में विवाद हो गया था। उस समय पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था। लेकिन रविवार की शाम को एक बार फिर से विवाद हो गया। आरोपियों ने छत पर चढक़र जमकर पथराव किया, मौके पर अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। आनन फानन में पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया था। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया ता।
कौन-कौन हैं पकड़े गए आोरपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी काली मस्जिद किला कोना थाना हापुड़ नगर निवासी अमन, स्वालीन, सलीम, सरफराज, मोहल्ला कोटला मेवतियान थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड निवासी रिजवान हैं।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा शेष अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।