Hapur News Khabarwala 24 News Garhmukteshwar(Hapur):कोतवाली क्षेत्र के नयागांव इनायतपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि छोटे भाई ने छाती पर छारदार हथियार से वार कर दिया। घायल को परिजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों में मौत की सूचना लगते ही कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
बताया गया कि कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे उसके पिता महीपाल (45) घर के बाहर ही मौजूद थे। इसी दौरान उसका चाचा टीकम से विवाद हो गया। जिसके बाद परिजनों ने कहासुनी होने पर दोनों में समझौता करा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद टीकम ने अपने बड़े भाई महीपाल को फिर गाली देनी शुरु कर दी। जिसका विरोध करने पर टीकम ने महीपाल की छाती पर किसी धारदार वस्तु से वार करने के साथ साथ ईंट से वार कर दिया। जिससे महीपाल गंभीर रुप से घायल हो गया। महीपाल की चीख पुकार सुनने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन ने तुरंत घायल को नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की, जहां आरोपी टीकम घर पर मिला, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई है। वहीं महीपाल की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
क्या कहते हैं कोतवाली प्रभारी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौत के कारण की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चल सकेगा। वहीं पूछताछ के लिए आरोपी भाई को हिरासत में लिया हुआ है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शराब पीने को लेकर विवाद के बारे में भी जानकारी की जा रही है।