Hapur News Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) : तीर्थ नगरी ब्रजघाट में दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए आया एक युवक गंगा की गहरी जलधारा में डूब गया। युवक दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था।साथी को डूबते देख दोस्तों ने बचाव के लिए शोर मचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विकास प्राधिकरण में चालक के पद पर था तैनात
नोएडा सेक्टर 39 में विकास प्राधिकरण में चालक के पद पर तैनात मुकेश पाल मंगलवार की शाम को अपने दोस्त विनोद,रमेश,सर्वेश और रमेश के साथ गंगा स्नान करने के लिए आए थे। गंगा स्नान के दौरान मुकेश गंगा की गहरी जलधारा में जाकर स्नान करने लगा। इस दौरान वह डूब गया। साथी को डुूबते देखकर चारों दोस्तों ने शोर मचाया। शोर सुनकर पास में मौजूद गोताखोर दीपचंद, काले, जगवा आदि गोताखोरों ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक तलाश किए जाने के बाद भी मुकेश का कोई सुराग नहीं लग सका।
गोताखोरों ने डाला जाल, नहीं मिली सफलता
गोताखोंरों ने उसके बाद मोटर वोट से काफी दूर तक जाल के डालकर उसको तलाश करने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल सकी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी मुकेश के स्वजन को दी गई। इस संबंध में ब्रजघाट चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गंगा स्नान के दौरान एक युवक गंगा की गहरी जलधारा में डूब गया है। उसकी तलाश की जा रही है। युवक नोएडा विकास प्राधिकरण में चालक के पद पर तैनात था। स्वजन को मामले की सूचना दी गई है।