Hapur News Khabarwala 24 News Hapur: अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन और ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड 2023 में जयपुर में आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, की प्राचार्या डा.साधना तोमर को ग्लोबल एक्सीलेंसी अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भव्या फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार 30 जुलाई, को कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 सम्मान समारोह सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के समारोह में साहित्य,पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल करने वाली 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इसमें निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस बार इस प्रोग्राम में 15 देशों के अवार्डीज़ सम्मानित हुए। साहित्य सृजन के क्षेत्र में डॉक्टर साधना तोमर को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। इससे पूर्व में भी वे साहित्य के क्षेत्र में देश, विदेश में 46 पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं।इस समारोह में प्रख्यात समाजसेवी डॉ अर्चना शर्मा, राज्य मंत्री राजस्थान सरकार तथा देश भर के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए।