Hapur News Khabarwala24 News hapur : उत्तर प्रदेश सिक्ख मिशन के जिला प्रभारी ने मुरादाबाद मंडल के रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर सरयू यमुना व शहीद एक्सप्रेस का संचालन हापुड़ की तरफ से कराने की मांग उठाई है।
मिशन के जिला प्रभारी सरदार ब्रजपाल सिंह ने पत्र में बताया कि जयनगर से अमृतसर के बीच सरयू यमुना व शहीद एक्सप्रेस का संचालन किया जाता था। लेकिन कोरोना काल के बाद से दोनों ट्रेनों का संचालन मुरादाबाद से सहारनपुर मार्ग से किया जा रहा है।
हापुड़ की तरफ से अमृतसर के लिए क्लोन एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया गया, लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव नहीं दिया गया है। शहीद एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से शहर व आसपास क्षेत्र से काफी संख्या में लोग गोल्डन टेंपल व बिहार के पटना साहिब दर्शन के लिए जाते हैं।
उन्होंने मुरादाबाद मंडल के रेलप्रबंधक को पत्र भेजकर दोनों ट्रेनों का ठहराव हापुड़ स्टेशन कराते हुए संचालन कराने की मांग उठाई है। इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकल्वय सिंह सहारा ने भी डीआरएम को पत्र भेजा है।