Hapur News Khabarwala24 News Hapur: हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में दिल्ली रोड पर कांवर सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
दिल्ली रोड पर सबली महादेव की कृपा से यह शिविर पिछले करीब 21 वर्षों से हापुड़ के उद्यमी लगा रहे हैं। शिविर का शुभारंभ त्रिरुपति ट्रेक्टर के एम डी अशोक महेश्वरी ( ग़ाज़ियाबाद वालों) ने किया।
24 घंटे मौजूद रहेगी एंबुलेंस
शिविर में कैम्प में शिवभक्तों के प्रसाद, रहने, नहाने व डाक्टर की विशेष व्यवस्था है । कैम्प में लायंस क्लब की तरफ़ से एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है जो चोबिस घंटे कैम्प पर मौजूद रही और अगर किसी शिवभक्त को कोई दिक्कत होती है तो तुरन्त उसका उपचार कराया जाएगा।
शिवभक्तों का रखा जा रहा पूरा ध्यान
हापुड स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि उद्यमियों द्वारा यह 21 वां कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है। यहां करीब दो हजार शिवभक्तों के रुकने की व्यवस्था की गई है। पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी शिवभक्त को किसी तरह की भी दिक्कत न हो। सभी उधमी बढ़चढ़कर इस शिविर में भाग लेते हैं।
यह रहे मौजूद
शिविर के उद्घाटन में सुनील जैन, ललीत छावनी वाले, भारत शीशे वाले, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अमित मित्तल, दिपाशु गर्ग, सौरभ गोयल, सचिन तेल वाले, राकेश माहेश्वरी, बृहमानन्द शर्मा, ललीत बंसल, विशाल गोयल, साजन गुप्ता, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।