Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर पालिका के अधिकारियों ने पिछले तीन सालों से गृह, जल और सीवर कर जमा न करने वाले चार हजार भवन स्वामियों को नोटिस जारी किए हैं। इन बकायादारों पर पालिका का करीब डेढ़ करोड़ रुपये बकाया है। दो माह के अंदर बकाया जमा न करने पर इनके विरुद्ध आरसी जारी की जाएगी। पालिका की आय बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया कदम है।
तीन साल से अधिक समय से टैक्स न जमा करने वालों को दिया नोटिस (Hapur)
शहर में करीब 45 हजार आवासीय, आठ हजार व्यवसायिक और चार हजार आवासीय कम व्यावसायिक भवन हैं। यह भवन नगर पालिका में पंजीकृत हैं। इन्हें प्रतिदिन पेयजल, पथ प्रकाश, बेहतर सड़क, सफाई व सीवर से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके लिए नगर पालिका द्वारा भवनों से गृह, जल और सीवर कर वसूला जाता है।
करीब आठ से दस करोड़ रुपये का टैक्स वर्षभर में वसूला जाता है। इस धनराशि से ही शहर में विकास कार्य कराए जाते हैं। जिसके लिए टैक्स का जमा होना जरूरी है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। वसूली कम होने से राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस कारण नगर पालिका ने कर निर्धारण कार्यालय ने तीन साल से अधिक समय से टैक्स जमा न करने वालों को नोटिस थमाया है।
करोड़ों रुपये का व्यावसायिक भवन स्वामियों पर बकाया (Hapur)
नगर पालिका द्वारा अब व्यावसायिक भवन स्वामियों की सूची भी बनाई जा रही है। इन पर भी पालिका का करीब दो करोड़ से अधिक का बकाया है। इन्हें भी पालिका द्वारा नोटिस भेजे जाने की तैयारी है। करीब 1200 व्यावसायिक भवन स्वामियों की सूची अब तक बन चुकी है, इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है।
क्या कहते हैं अफसर (Hapur)
गृह, जल और सीवर कर जमा न करने वालों को नोटिस दिए गए हैं। टैक्स से नगर पालिका द्वारा शहर में विकास कार्य कराए जाते हैं। इसलिए लोग टैक्स जरूर जमा करें। अगर टैक्स समय से जमा नहीं किया तो बकाएदारों की आरसी काटकर वसूली के लिए तहसील भेजी जाएगी। मनोज कुमार, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका हापुड़