Khabarwala 24 News Hapur:(तुषार जैन) Hapur कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जैन मिलन तथा महिला जैन मिलन सुमिति के सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा दिगम्बर जैन समाज, श्वेतांबर जैन समाज, जैन पक्षी औषधालय, महिला जैन समाज, आचार्य विधासागर पाठशाला के पदाधिकारियो को सम्मानित किया गया।
णमोकार मंत्र से हुआ शुभारंभ (Hapur)
समारोह का शुभारंभ णमोकार मंत्र से किया गया। जैन धर्म के 24 वे तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण महोत्सव पर महावीर स्वामी की शिक्षाओ पर भाषण तथा चित्र बनाने की प्रतियोगितांए आयोजित हुई।
युवा पीढ़ी को धर्म से जोड़ा जाए (Hapur)
समारोह के मुख्य अतिथि जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा कि हमारा देश संकट के दौर से गुजर रहा है, धर्म, संस्कृति, तीर्थो पर भयंकर खतरा मंडरा रहा है हमे उसकी रक्षा हेतु संगठित होकर सार्थक प्रयास करने होगे। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मीनाक्षी जैन ने कहा कि युवा पीढ़ी को धर्म के सूत्रो से जोड़ने की परम आवश्यकता है हमे खान-पान, दिनचर्या को सुधारना होगा। समारोह का संचालन जैन मिलन के अध्यक्ष पंकज जैन ने किया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
जैन समाज के संरक्षक सुधीर जैन तथा प्रमोद जैन, अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन,महिला जैन समाज की अध्यक्षा रेणुका जैन, महिला जैन मिलन सुमिति की अध्यक्षा प्राची जैन, राजेश जैन,तुषार जैन, नवरत्न जैन, नीरज जैन, रजत जैन, प्रदीप जैन, योगेश जैन, प्रभा जैन, रेखा जैन, बबीता जैन, गरिमा जैन, सरोज जैन नीतू जैन, मंजू जैन, वन्दना जैन सहित जैन समाज के अनेक भक्त उपस्थित रहे।