Khabarwala 24 News Hapur: Hapur लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक गुरिंदर पाल सिंह सहोता ने जनपद हापुड़ के स्ट्रांग रूम तथा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
यह दिए निर्देश (Hapur)
प्रेक्षक गुरिंदर पाल सिंह सहोता ने मतदान के लिए रखी गई ईवीएम, वितरण सामग्री तथा अन्य के सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होनें कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान कहा की कंट्रोल रूम में लगे हुए टेलीफोन पर आने वाले शिकायतों की त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उनके द्वारा जनपद में लगे एफएसटी तथा एसएसटी टीमों के बारे में पूछे जाने पर उप जिलाधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में लगी हुई एफएसटी टीमें निरंतर भ्रमणशील रहती है तथा किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाती है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।