Khabarwala 24 News Simbhaoli (Hapur):(अमजद खान) Hapur गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में ग्राम अल्लाहबख्शपुर के सामने स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मसूरी एक्सप्रेस मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रेन अल्लाबक्शपुर के पास पहुंची तो ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी गई।
मामले की जांच कर रही पुलिस (Hapur)
एसएचओ कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर मुनीश प्रताप ने बताया है। आज सुबह फोन द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।