Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की धौलाना पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने मिलकर एक ऐसे खतरनाक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑनलाइन कार बुकिंग के जरिए ड्राइवरों के साथ मारपीट और हथियार दिखाकर कार लूटने की वारदात को अंजाम देता था। इस गैंग के सरगना समद पुत्र शहजाद और एक बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस की गिरफ्त में आए ये दोनों शातिर अपराधी हैं, जो ऑनलाइन दूसरे जिलों से कार बुक करते थे। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनीत भटनागर ने बताया कि यह गैंग सुनियोजित तरीके से काम करता था। पूछताछ में सरगना समद ने खुलासा किया कि 21 अप्रैल 2025 की देर रात करीब 2 बजे उसने अपने साथियों के साथ गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से एक मारुति अर्टिगा कार बुक की थी।
गैंग ने कार को हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव पिपलेडा में ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट की और तमंचे के बल पर कार, नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया। लूट के बाद गैंग विजय नगर थाना क्षेत्र की ओर भागा, लेकिन कच्चे रास्ते पर कार फंस गई। कार न निकलने पर लुटेरे डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की आरसी, वोटर आईडी कार्ड आदि सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि ड्राइवर की तहरीर पर पुलिस ने गैंग की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की थी। सोमवार को धौलाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सरगना समद पुत्र शहजाद (निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना विजयनगर, गाजियाबाद, हाल पता- ताज कॉलोनी, कस्बा व थाना मंसूरी) और एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई कार, दो मोबाइल फोन और एक तमंचा बरामद किया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
एएसपी ने बताया कि इस गैंग में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग लंबे समय से इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था और अन्य जिलों में भी इनके खिलाफ मामले दर्ज हो सकते हैं।

