Sunday, September 8, 2024

Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने आॅनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक नाइजीरियन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपने व्हाट्सअप पर उच्चाधिकारियों की फोटो लगाकर स्वयं को उच्च अधिकारी बताते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों से ठगी करते थे। इसके साथ ही आरोपी लड़की /महिलाओं के काल्पनिक नामों से आईडी बनाकर भारत के लोगों से दोस्ती कर उनको अपने जाल में फंसाकर ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, नौ पासबुक, फर्जी रसीदें व नगदी बरामद की गई हैं।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हापुड़ पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया था कि कई लोगों को हापुड़ व अन्य जनपदों में तैनात उच्च अधिकारियों के फोटो दिखाकर उनसे पैसे की मांग की जाती थी। मामले की जांच की गई तो पता चला यह एक पूरा गैंग है जो बरेली जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम धन्तिया से चलता है और दिल्ली के इसमें नाइजीरियन विदेशी नागरिक शामिल हैं।

यह है पकड़े गए आरोपी (Hapur)

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि साइबर थाना टीम ने आरोपियों को छिजारसी टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने मूल रूप से नाइजीरिया और हाल निवासी एल सैकेंड ब्लॉक न्यू महावीर नगर थाना दिल्ली निवासी गोगविन है। ग्राम धन्तिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली निवासी अफसार खान, फरमान मोहम्मद, और समीर हुसैन हैं।

Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार

आुस में बांट लेते थे ठगी के पैसे (Hapur)

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि आरोपियों की डिवाइजों की जांच की गई तो कई सारे भारतीय वीजा जो अवैध तरीके से बनाए गए हैं वह भी मिले हैं। जिसमें अपने आप को ब्रिटिश महिला की एक फोटो लगाकर नकली वीजा बनाया गया है। गिरफ्तार तीनों भारतीय आरोपियों से पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह तीनो लोग आधार कार्ड में फर्जी तरीके से नाम-पता बदलकर बैंकों में खाते खुलवा लेते हैं। उनका चौथा साथी नाइजीरिया निवासी गोगविन दिल्ली में रहकर अधिकारियों के फोटो लगवाता था और आॅन लाइन खातों में पैसे डलवा लेता है। खाते में पैसा आते ही गोगविन उन्हें व्हाटसअप पर कॉल करके बता देता है फिर वह उस पैसे को एटीएम से निकालकर आधा पैसा गोगविन को दे देते हैं और आधे पैसे में से वह लोग आरोपी में बांट लेते थे।

लड़की के नामों से फर्जी अकाउंट बनाकर करते थे ठगी (Hapur)

इस गिरोह के सदस्य फेसबुक व इंस्टाग्राम पर विदेशी लड़कियों के काल्पनिक नामों से फर्जी अकाउंट बनाकर अपनी पहचान छुपाकर भारत के लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज देता थे, जो व्यक्ति उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते थे उन्हें मेसेंजर पर मेसेज कर दोस्ती कर लेते हैं, फिर बताते थे कि वह भारत घूमने आ रही हैं। भारत आने पर लड़की की तरफ से बताते थे कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर हैं और उनके लिए यूएस डॉलर, आई फोन आदि महंगे गिफ्ट लाई थी, लेकिन कस्टम विभाग ने सामान पकड़ लिया है। गिरोह के सदस्य फिर कस्टम विभाग का कर्मचारी या अधिकारी बनकर उस व्यक्ति को कॉल करते हैं और करेंसी चेंज कराने व आई फोन की 10 प्रतिशत फीस लगने की बात कहकर फंसा लेते थे और मनी एक्सचेंज आदि के नाम पर बार-बार पैसे लेकर ठगी करते थे।

एसपी ने टीम को दिया इनाम  (Hapur)

एसपी अभिषेक वर्मा ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली साइबर थाने की टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए दस हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया है। टीम में साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक नजीर अली, निरीक्षक थाना धौलाना ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक विनीत मलिक, हैडकांस्टेबल, सुनील, साजुद्दीन, विकास, श्यामवीर सिंह और कांस्टेबल नीरज हैं।

Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार Hapur साइबर ठगों के खिलाफ हापुड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नाइजीरियन समेत चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!