Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कोतवाली क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक में बीएएमएस चिकित्सक ने गर्भवती महिला का ऑपरेशन कर दिया। इसमें नवजात की मौत हो गई। इसको लेकर परिजन ने हंगामा कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मामले की जांच की तो क्लीनिक फर्जी निकला, जिसे सील किया गया। अस्पताल के अंदर चल रहे मेडिकल स्टोर का भी कोई लाइसेंस नहीं मिला। पीड़ित ने चिकित्सक व अन्य स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
कोतवाली क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित महेशपुरी निवासी राजू सैनी की पत्नी जूली को प्रसव पीड़ा होने पर मोदीनगर रोड स्थित मेरठ नर्सिंग होम में सोमवार की दोपहर भर्ती कराया गया था। आरोप है कि क्लीनिक के अंदर ही खुले मेडिकल स्टोर से दवाएं देकर शाम तक सामान्य प्रसव का आश्वासन दिया। बच्चे की धड़कन भी सामान्य बताई जाती रहीं। लेकिन अचानक शाम को स्टाफ ने बताया कि प्रसव के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। चिकित्सक नहीं है, इसलिए मेरठ से बुलाने पड़ेंगे, इसके लिए 25 हजार रुपये भी ले लिए। आरोप है कि रात में वहां पहले से ही मौजूद चिकित्सक जाहिद ने ऑपरेशन कर दिया और बाहर आकर बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ है। जबकि समय समय पर धड़कन जांचने के दौरान बच्चा जीवित था।
परिजन ने किया हंगामा (Hapur)
बच्चे की मृत्यु की जानकारी मिलने पर परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी चिकित्सक व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। इस मामले की जानकारी मिलने पर सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी सोमवार को क्लीनिक पर पहुंचे। रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि क्लीनिक का पंजीकरण ही नहीं है। मेडिकल स्टोर का भी कोई लाइसेंस नहीं मिला। सीएमओ डा.सुनील त्यागी ने बताया कि क्लीनिक को सील करा दिया। प्रसूता महिला को सीएचसी रेफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से ही थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।