Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नगर पालिका परिषद द्वारा प्रस्तावित नई कर वृद्धि का व्यापारी संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारी और सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर कर वृद्धि के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया या तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा।
नई कर वृद्धि नहीं होने दी जाएगी लागू (Hapur)
नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश मित्तल ने कहा कि नई कर वृद्धि किसी भी हाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए वैधानिक लड़ाई लड़ने के साथ साथ जरूरत पड़ी तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जाएगा।
अन्य शहरों से ज्यादा है हापुड़ के प्रस्तावित टैक्स की दरें (Hapur)
व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग ने बताया कि हापुड़ में टैक्स की दरें मेरठ और गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों से भी अधिक है। मुजफ्फरनगर में 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर अधिकतम 80 पैसे प्रति वर्ग फुट और 12 मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर 40 पैसे प्रति वर्ग फुट टैक्स है। हापुड़ में वर्तमान में 12मीटर से कम चौड़ी सड़कों पर 25 पैसे से 4 रुपये तक और 24 मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों पर 4.80 रुपये प्रति वर्ग फुट टैक्स है। अब नगर पालिका इसे बढ़ाकर 13.20 रुपये तक करने के प्रयास में है। जिसे किसी भी हाल में होने नहीं दिया जाएगा। व्यापारियों ने सभी पालिका सभासदों से जनहित में टैक्स वृद्धि का विरोध करने की अपील की है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सचिन जिंदल, विमेश गोयल, विपिन सिंहल, दीपक गोयल, सुधीर चोटी, राहुल बंसल समेत अनेक व्यापारी मौजूद थे।
