Sunday, July 7, 2024

Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur OTC medicines आल इंडिया आॅर्गेनाइजेशन कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट का तीन दिवसीय अधिवेशन एआओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ सिंधे के नेतृत्व में पवन पैलेस लुम्बिनी नेपाल में आयोजित हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि ओटीसी दवाईया को किराना की दुकानों पर बिक्री करने का चुनाव के बाद जोरशोर से विरोध किया जाएगा।

आॅर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस सिनधे ने कहा कि एआईओसीडी समय समय पर देश के करोड़ों लोगों की जीविका इस व्यापार से चलती हैं ।उसके लिए हमारे द्वारा सरकार के सामने समय समय पर अपना पक्ष रखते रहते हैं। चाहे आॅनलाइन दवाईयों की सेल का विषय हो, चाहे और बहुत सी समस्याओं को हमने उठाया है और संघर्ष भी किया है । अभी अख़बारों से पता चला है कि ओटीसी दवाईया किराना की दुकानों पर बिक्री करने का प्रस्ताव आया है।इसको लेकर एसोसिएशन ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को अपना विरोध दर्ज करवा दिया है। अगर फिर भी किराना की दुकानों पर दवा बेचने की कोशिश की तो चुनाव के बाद दवा दुकानों कीं बंदी करके धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध

कंपनी का किया बायकाट (Hapur OTC medicines)

उत्तर प्रदेश के कैमिस्टों ने एक कंपनी के बारे में बताया कि बड़े दुकानदारों को अलग डिस्काउंट देती है, जबकि छोटे दुकानदारों को कम मार्जिन देती है जिससे छोटे दुकानदार परेशान रहते उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उक्त का बायकाट करने की घोषणा कर दी । पूरे सदन ने एक स्वर में कम्पनी का बायकाट के लिए समर्थन किया ।

आॅर्गेनाइजेशन के सदस्यों के हितों की रक्षा की जाएगी (Hapur OTC medicines)

आॅर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय महासचिव राजीव सिंघल ने कहा कि आॅर्गेनाइजेशन देश के बारह लाख चालीस हज़ार कैमिस्टों का प्रतिनिधित्व करता है जिससे बारह लाख चालीस हज़ार सदस्यों के साथ हर दुकान पर कई कई कर्मचारी ओर कैमिस्टों के परिवार की जीविका चलती है जो करोड़ों में है इसलिए सरकार को हम समय समय पर अपने सदस्यों के हितों की रक्षा हेतु सुझाव देते रहते हैं ओर आगे भी आॅर्गेनाइजेशन सदस्यों के हितों की रक्षा करते रहेंगे

दवा व्यापारी का नहीं होने दिया जाएगा उत्पीड़न (Hapur OTC medicines)

उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव सुधीर अग्रवाल ने कहा की ज़िलों के संगठन मज़बूती से साफ़ सफ़ाई से अपने अपने ज़िलों की इकाई को मज़बूती से चलाते रहे आपका कही भी किसी भी प्रकार का उत्पीडन होता है तो पहले ज़िले पर निवारण किया जाये वहाँ निवारण नहीं होता है तो प्रदेश कार्यकारिणी को अपनी समस्या बताए। आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा ओर अगर प्रदेश से भी हल नहीं होगा तो राष्ट्रीय कार्यकारिणी हर प्रकार से आपके साथ है।

Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध

मजबूती से करती रहेगी कार्य (Hapur OTC medicines)

हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि हापुड़ कैमिस्ट एसोसिएशन हापुड़ हर प्रकार से प्रदेश व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशन में ईमानदारी व मज़बूती से कार्य करती रहेगी ।

 

यह रहे मौजूद (Hapur OTC medicines)

एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश त्यागी , कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल , उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों के अध्यक्ष महामंत्री व कोषाध्यक्ष व देश के सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश महामंत्री व कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध Hapur OTC medicines ओटीसी दवाईया की किराना की दुकानों पर बिक्री का किया जाएगा विरोध

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!