Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब इंटरनेशनल के तत्वावधान में यहां मेरठ रोड स्थित मिशन स्कूल में “हमारा राष्ट्रीय महानायक” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।
बाबू सुभाष हम तुम्हारे साथ हैं ….(Hapur)
संस्था के संरक्षक डा अनिल बाजपेई ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय महानायक ,बाबू सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आजाद सरीखे महापुरुष हैं। दिल्ली चलो और जय हिंद का नारा देने वाले बाबू सुभाष ने जब नारा दिया कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा तो तैतीस करोड़ जनता बोल उठी बाबू सुभाष हम तुम्हारे साथ हैं।
डिस्ट्रिक गवर्नर अजय बंसल ने कहा कि आज हम सभी को आवश्यकता है कि हम अपने महानायकों के बताए रास्ते पर चलें। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर भगवंत गोयल ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल राजगुरु सुखदेव और भगतसिंह ने बलिदान देकर देश को आजाद कराया।
राष्ट्र को धर्म मानते हुए कुर्बानियां दी (Hapur)
डिस्ट्रिक कैबिनेट सचिव सचिन अग्रवाल एल आई सी वाले ने कहा हमारे महानायकों ने राष्ट्र को धर्म मानते हुए कुर्बानियां दी। वे हमारे वास्तविक नायक हैं। डिस्ट्रिक कैबिनेट कोषाध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा हमारे राष्ट्रीय नायक हमारे दिलों में आज भी जीवित हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर पंकज कंसल ने कहा बच्चों को सम्मानित करते हुए उनको अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य डा अतर सिंह ने एलायंस क्लब के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया
यह रहे विजयी प्रतिभागी (Hapur)
इस प्रतियोगिता में दक्षिका शर्मा प्रथम , नोएल पहा ने द्वितीय एवं रिया सिंह तृतीय स्थान पर रहे। उत्कर्ष त्यागी, व नरेंग मुआना ने प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अतर सिंह को भी सम्मानित किया गया।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर सुनील शर्मा,रोहित,यास्मीन खान,प्रोतिषा पांजा, रेणु चौधरी,दुर्गेश चौधरी, उपस्थित रहे।