Khabarwala 24 News Hapur: (साहिल अंसारी) Hapur आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सुभद्रा कुमारी चौहान सांस्कृतिक क्लब” के अंतर्गत श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में चित्रकला विभाग की अध्यक्षा डॉ. धनेश्वरी कबीरा के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के महत्व बताया (Hapur)
कार्यक्रम की संचालिका प्रोफेसर मनीला रोहतगी ने भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के महत्व को रेखांकित किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की बीस छात्राओं ने हिस्सा लिया।
यह रही विजेता (Hapur)
निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर अरुणा शर्मा एवं प्रोफेसर संगीता अग्रवाल ने अपना निर्णय देते हुए प्रथम अभिलाषा, द्वितीय वर्षा, तृतीय अंजलि एवं स्नेहा सैनी तथा हर्षिता एवं सना को प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु चयनित किया।
श्रीकृष्ण की प्रासंगिकता को किया रेखांकित (Hapur)
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर साधना तोमर ने अपने संबोधन भाषण में युग पुरुष श्री कृष्ण के जन्मोत्सव एवं भारतीय पुराणों में वर्णित उनके वैशिष्ट्य को व्याख्यायित करते हुए आधुनिक युग में योगेश्वर श्रीकृष्ण की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।
यह रही मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की सदस्या प्रो करुणा गुप्ता, डॉ. मीनू ,डॉ. नीशू यादव, डॉ. सर्वेश, डॉ. प्रियंका सोनकर, साधना, सोनिया आदि प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।