Khabarwala 24 News Hapur: Hapur’ नेह नीड ‘ अर्थात ‘प्यार का घर ‘, नेह नीड अभावग्रस्त बस्तियों मे रहने वाले मेघावी बच्चों को अपने यहां संस्कारित वातावरण में रखकर प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक की व्यवस्था करता है। देश भर में सरकार एवं अनेको एन.जी. ओ. के माध्यम से अभाव ग्रस्त बस्तिओं में राशन, वस्त्र एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं के वितरण करती है। परन्तु शिक्षा एवं संस्कार के लिए ये नाकाफी है ।
सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का प्रयास (Hapur)
नेह नीड ने एक अनूठा प्रयास शुरू किया वह अभाव ग्रस्त बस्तियों से मेघावी बच्चो को लाकर उन्हें अपने यहां रखते है और केवल शिक्षा ही नही वरन संस्कार एवं चरित्र निर्माण के माध्यम से सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास का प्रयास करते है । मेरठ रोड स्थित मंगल भवन में रविवार को संस्था में रह रहे बच्चों के ग्रीष्म अवकाश में घर जाने पर मातृ-पितृ पूजन का भावुक एवं प्रेरणा दायी कार्यक्रम आयोजित किया गया । बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी ।
यह रहे मौजूद (Hapur)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा रहे । दिल्ली से आए संजीव गोयल विशिष्ठ अतिथि रहे । प्रसिद्ध कक्षा वाचक अरविन्द भाई ओझा ने आर्शीवचन प्रदान किया । कन्हैया ने ट्रस्ट के विषय मे विस्तार से बताया । इसके अतिरिक्त दीपक (माइक्रो प्लैक्स वाले) , दिव्य , सुधांशु , विशाल मांगलिक , मनोज अत्रे , अवनीश रघुनाथ ट्रस्ट वाले आदि भी उपस्थित रहे ।