Khabarwala 24 News Hapur: Hapur (साहिल अंसारी) किठौर रोड पर ग्राम मुदाफरा स्थित पीएसडी स्कूल में आज पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। मीटिंग का माहौल उत्साह और खुशी से भरा रहा, जहां अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन और विकास पर चर्चा की। विद्यालय ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत और सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
इस विशेष अवसर पर विद्यालय संरक्षक पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश कुमार शर्मा ने फोन के माध्यम से विद्यालय परिवार और प्रबंधक अंजू शर्मा को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों को भी प्रोत्साहित किया। वहीं, विद्यालय के चेयरमैन लोकेश कुमार शर्मा ने मीटिंग में उपस्थित सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्कूल और अभिभावकों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने का एक शानदार मंच साबित हुआ।
आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के प्रदर्शन और उनकी प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। शिक्षकों ने अभिभावकों को बच्चों के शैक्षिक और व्यक्तिगत विकास के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। इस आयोजन ने न केवल स्कूल की एकजुटता को दर्शाया, बल्कि छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया।


