Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में कुचेसर रोड चौपला स्थित फाटक संख्या-62सी पर फोटो व वीडियोग्राफी का विरोध करने पर बाइक सवार तीन युवकों ने गेटमैन पर पत्थरों से वार कर दिया। गेटमैन किसी तरह बाल-बाल बच गया। दो आरोपियों को दबोच कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं आरपीएफ की टीम आरोपी को ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
बाबूगढ़ पुलिस के अनुसार दिल्ली नजफगढ़ निवासी विपिन शर्मा कुचेसर रोड चौपला स्थित रेलवे फाटक संख्या-62सी पर गेटमैन है। शनिवार की शाम उसने ट्रेन आने से पहले फाटक बंद कर दिया। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक यहां पहुंचे और वीडियोग्राफी व फोटो खींंचने लगे। विरोध करने पर तीन युवकों ने उस पर पत्थर मारने शुरू कर दिए। इस दौरान गेटमैन बाल-बाल बच गया। आरोपी युवक बाइक पर सवार होकर यहां से भागने का प्रयास करने लगे। दो आरोपी को मौके पर दबोच कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया।
क्या कहती है पुलिस (Hapur)
बाबूगढ़ पुलिस का कहना है कि इस मामले की सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम थाने पहुंची और आरोपी को अपने साथ ले गई है। मामले की आरपीएफ द्वारा जांच की जा रही है।