Tuesday, December 24, 2024

Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Hapur Khabarwala 24 News : शहर के मोहल्ला सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी में फैले जर्जर विद्युत लाइन के जाल से लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। दिनभर व्यवस्त रहने वाले रास्तों पर दिन में कई बार तार टूटकर गिर जाते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। इस संबंध में बुधवार को मोहल्लेवासियों ने सभासद के साथ मिलकर उपखंड कार्यालय में शिकायत कर समस्या के समाधान की गुहार लगाई है।
अतरपुरा बिजलीघर पर शिकायत करने पहुंचे सभासद रिजवान कुरैशी ने बताया कि सिकंदरगेट और मोहल्ला भड्डा पट्टी के मुख्य रास्तों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को काफी लंबे अरसे से बदला नहीं किया है, जिस कारण लाइन जर्जर अवस्था में हैं। आए दिन तार टूटकर रास्तों में गिरते रहते हैं, जिस कारण लोगों को रास्तों पर चलने में भी भय का सामना करना पड़ता है।
दो दिन पूर्व भी स्कूली वाहन पर तार टूटकर गिर गया था, लेकिन विद्युत आपूर्ति बधित होने के कारण गनीमत रही। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी मोहल्लों में तैनात कर्मचारियों की संख्या काफी कम हैं। इस संबंध में पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
विभाग को समस्या को गंभीरता से लेते हुए समाधान करना चाहिए, नहीं तो किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। उन्होंने विद्युत विभाग के एसडीओ विपिन कुमार को ज्ञापन सौंपकर जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है।

यह रहे मौजूद

शिकायत करने वालों में अंसार, फजर मौहम्मद, आसिफ, सगीर, सईद अहमद,आमिर, मोहम्मद अहमद, पंकज, संदीप, बिट्टू, मनीष आदि मौजूद रहे।

Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार Hapur जर्जर विद्युत लाइन से परेशान हैं सिकंदरगेट व भड्डा पट्टी के लोग, आए दिन टूटते हैं तार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles