Khabarwala 24 News Hapur : Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में उपैड़ा फ्लाई ओर के पास शनिवार को घरेलू सिलेंडर लेकर आ रही एक पिकअप गाड़ी टायर पंचर होने के कारण नेशनल हाईवे-9 पर पलट गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। वाहन में रखे सिलेंडर सड़क पर फैल गए। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार कुचेसर रोड चौपला पर एक गैस एजेंसी है। शनिवार सुबर एजेंसी से पिकअप गाड़ी में चालक लखबीर सिंह करीब 40 गैस सिलेंडर वितरण करने के लिए गांव बछलौता जा रहा था। नेशनल हाईवे-09 पर स्थित गांव उपैड़ा फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अचानक वाहन का टायर फट गया। इस कारण पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।
दुर्घटना के बाद हाईवे की सड़क पर काफी दूर तक गैस सिलेंडर बिखर गए। गनीमत रही कि किसी वाहन से गैस सिलेंडर नहीं टकराए। वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने सिलेंडरों को देख पहले ही अपने वाहन रोक लिए। दुर्घटना में चालक को गुम चोट लगी है। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से पिकअप को हाईवे से हटवाया। दूसरा वाहन बुलाकर गैस सिलेंडर को उसमें रखवा दिया।।
पुलिस कर रही मामले की जांच (Hapur)
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। चालक के परिजन और एजेंसी स्वामी को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।