Thursday, January 23, 2025

Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद में वित्तीय वर्ष 2024 में पौधारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने वृक्षारोपण समिति के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।

अफसरों को दिए यह निर्देश (Hapur)

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को पौधारोपण लक्ष्य आवंटित किए गए हैं वे पौधारोपण संबंधी कार्ययोजना तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। उन्होंने सख्त निर्देश दिये की इस वित्तीय वर्ष में लगने वाले पौधों के साइज उचित मात्रा में होने चाहिये।

उन्होंने पौधारोपण के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से सरकारी स्कूलों की बाउंड्री के किनारे प्लांटेशन करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा की जिन वृक्षों को विगत वर्षों में रोपण किया गया है उनकी जीवितता की रिपोर्ट तैयार कर ले तथा ऐसे वृक्ष जो वर्तमान में जीवित नहीं है उनके स्थान पर फिर से रोपित किया जाए।

गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे कराया जाए पौधारोपण (Hapur)

उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे के खेतों की मेड़ पर पौधारोपण किया जाये इसके अलावा पौधारोपण के लिए गौशाला के बाउंड्री के बाहर की भूमि भी उपयोग में ला सकते है। उन्होंने सभी अधिकारीयों से कहा कि हमें निर्धारित अवधि के भीतर लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है इसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर भूमि का चिन्हांकन कर लें।

उन्होने जोर देकर कहा की पौधों की जीवितता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही पौधारोपण के दौरान पौधों की विविधता पर ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने तालाबों और नहरो के किनारे पौधारोपण कराने के निर्देश दिया। पौधारोपण समिति के साथ पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की भी बैठक की गई।

यह रहे मौजूद (Hapur)

बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, प्रभागीय वनाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी Hapur पौधारोपण का लक्ष्य हर हालत में पूर्ण किया जाए-जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles