Khabarwala24 News Hapur (अमजद खान): सिंभावली किसान पीजी कालेज में पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान के तहत प्राचार्य प्रोफेसर विजय गर्ग के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। कृषि संकाय के छात्रों एवं छात्राओं ने सागौन, आवला तथा जामुन के पौधे लगाए गए।
पर्यावरण के महत्व पर डाला प्रकाश (Hapur)
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुँवर ज़ीशान खान एवं गोविंद पांडे ने पौधारोपण के पर्यावरण पर महत्व पर प्रकाश डाला तथा छात्र छात्राओं को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। डॉ शिवांगी ने सभी छात्रों एवं छात्राओं को अपने अपने द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने की शपथ भी दिलाई। यह पौधारोपण कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा तथा भिन्न भिन्न प्रकार के पौधों का पौधरोपण किया जाएगा।