Khabarwala 24 News Hapur: Hapur नागलोई दिल्ली में काव्य शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हापुड़ नगर के राष्ट्रीय कवि डा अनिल बाजपेई को डा श्यामानंद सरस्वती शिखर सम्मान से अलंकृत कर सम्मानित किया गया।
सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा (Hapur)
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे देश के प्रख्यात गीतकार जय सिंह आर्य,मुख्य अतिथि नजफगढ़ जोन के चेयरमैन अमित खड़खड़ी,जाने माने शिक्षाविद रविंदर लाकड़ा एवं अन्य मूर्धन्य साहित्यकारों ने जब साहित्यकार डा अनिल बाजपेई को सम्मानित किया तो पूरा सभागार करतल ध्वनि से गूंज उठा।
श्रोताओं में जोश भरती हैं … (Hapur)
डा. जय सिंह आर्य ने कहा कि डा. अनिल बाजपेई की देशभक्ति की रचनाएं जहां एक ओर श्रोताओं में जोश भरती हैं वहीं दूसरी ओर उनकी हास्य व्यंग्य रचनाएं समाज की विसंगतियों,विद्रूपताओं एवं विडंबनाओं पर प्रहार करके समाज को राह दिखाती हैं। मुख्य अतिथि अमित खड़खड़ी ने कहा कि आज के परिवेश में डा अनिल बाजपेई की देशभक्ति की रचनाओं की अत्यंत आवश्यकता है।श्री बाजपेई की रचनाओं में अध्यात्म,देशभक्ति एवं हास्य व्यंग्य की त्रिवेणी है।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर कवयित्री,सरला मिश्रा,सुजीत जायसवाल,मनोज मिश्रा,सुदेश दिव्य,आदि मौजूद थे।