Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police जनपद की स्वाट टीम ने जनपद के आम आदमियों के खोए हुए करीब 31.25 लाख रुपये के 125 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन फोनों को उनके स्वामियों को सौंपा गया है। फोन मिलने के बाद उनके चेहरे पर खुशी आसानी से देखी जा सकती थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद में खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए ‘एक पहल अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान के तहत स्वाॅट टीम ने 125 लोगों के फोन बरामद किए हैं।नव वर्ष 2024 के पहले ही फोन स्वामियों के हाथों में उनके खोए हुए फोन होंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस अभियान के तहत विभिन्न कंपनियों के करीब 45 लाख रुपये के 160 मोबाइल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को सौंपे गए थे।
क्या है Hapur Police की एक पहल योजना
एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद में एक पहल योजना शुरू की गई थी। जिसमें क्यूआर कोड के माध्यम से खोए जाने की सूचना डाली जा सकती है। फोन खोए जाने की सूचना मिलने पर स्वाॅट टीम फोन की बरामदगी में जुट जाती है।
मोबाइल स्वामियों के खिले चेहरे
आपको बता दें कि Hapur Police ने पुलिस लाइन में 125 उन लोगों को बुलवाया जाए, जिनके फोन खो गए थे। अपने फोन वापस मिलने पर उनके चेहरे खिल गए थे और उन्होंने हापुड़ पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए थैक्यू बोला।
