Hapur Police Khabarwala 24 News Hapur:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बड़ा फैसला लेते हुए हर जिले में महिला थाने के अलावा एक और महिला थाना प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिए थे। सीएम योगी ने पहली बार सभी एसपी और पुलिस कमिश्नर के साथ ही थानाध्यक्षों और सर्किल आफिसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली थी।
सीएम योगी का निर्देश मिलने के बाद उनके आदेश का पालन शुरू हो गया है। हापुड़ जिले में बाबूगढ़ थाना प्रभारी की कमान महिला इंस्पेक्टर सुनीता मलिक के हाथों में दी गई है। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी का निर्देश मिलने के कुछ घंटे बाद ही कई थाना प्रभारियों को बदलने के साथ ही कुछ को लाइन हाजिर भी कर दिया। इसी के तहत सुनीता मलिक को बाबूगढ़ थाना प्रभारी तैनात किया गया है।