Khabarwala24 News Hapur :Hapur Police यूपी के जनपद हापुड़ के कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव सपनावत में मामूली विवाद के चलते बड़े भाई ने सगे छोटे भाई पर लाइसेंस पिस्टल से गोली चला दी थी। पेट और पैर में गोली लगने से भाई घायल हो गया था। घायल को अभी भी नगर के एक अस्पताल उपचार चल रहा है। एसपी अभिषेक वर्मा ने भाजपा नेता राकेश शर्मा हत्याकांड के मुख्य गवाह पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है।आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह जुगल किशोर की पड़ोस में रहने वाले अपने छोटे भाई सोनू से बिजली बिल को लेकर कहासुनी हो गई थी। बात इतनी बढ़ गई कि जुगल किशोर ने अपने छोटे भाई सोनू पर लाइसेंस पिस्टल से गोली चलाकर उसे घायल कर दिया था। छोटे भाई को एक गोली पेट और दूसरी उसके पैर में लगी थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
कुख्यात आशु जाट के खिलाफ मुख्य गवाह है आरोपी जुगल किशोर (Hapur Police)
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2019 में धौलाना थाना क्षेत्र के गांव करनपुर जट्ट के राकेश शर्मा की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश आशु जाट (Ashu jat )का नाम सामने आया था। बताया गया था कि यह हत्याकांड आशु जाट ने अपनी गैंग के गुर्गो से कराया था, इस हत्याकांड में राकेश शर्मा की हत्या में गांव सपनावत के जुगल किशोर शर्मा मुख्य गवाह बने थे। जिसके बाद उनकी सुरक्षा के लिए शासन ने उन्हें एक लाइसेंसी पिस्टल और एक सुरक्षा गार्ड उपलध कराया हुआ था।
क्या बोले एसपी (Hapur Police)
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वांछित आरोपी जुगल किशोर पुत्र दीनदयाल निवासी गांव सपनावत थाना कपूरपुर के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस की तीन टीमें बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रयास है कि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।