Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठने से इंकार करने पर एक आरोपी ने ई-रिक्शा चालक को ब्लेड मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आनन फानन में घायल को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने पीड़ित के गले और गर्दन पर 17 टांके लगाए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जबरन ई-रिक्शा में बैठने का किया प्रयास (Hapur)
थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी महेश ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पुत्र ई-रिक्शा चलाता है। 13 मई को वह ई-रिक्शा लेकर किसी काम से नगर कोतवाली क्षेत्र के तहसील चौपला की ओर जा रहा था। रास्ते में उसे मोहल्ले के ही गौरव ने रोक लिया। गौरव ने उसके पुत्र की ई-रिक्शा में बैठने का प्रयास किया लेकिन, पुत्र ने मना कर दिया। इससे आक्रोशित होकर आरोपित ने गाली गलौज शुरू कर दी।
विरोध पर आरोपित ने धारदार ब्लेड से पुत्र के गले और गाल पर वार कर दिया। घायल पुत्र को नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके बेटे के 17 टांके आए हैं। पीड़ित ने बताया कि आरोपी के घर जाकर शिकायत की तो आरोपी के परिजन भी उन लोगों के साथ मारपीट करने के लिए तैयार हो गए।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Hapur)
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी मोहल्ला भीमनगर निवासी गौरव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्लेड और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।