Hapur Police Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):यूपी के जनपद हापुड़ में गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस ने पुलिस ने आरोपी महिला की 15 लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police )
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गांव देवली में दो अक्तूबर 2022 की सुबह करीब साढ़े छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने निर्माणाधीन फैक्ट्री के पास बैठ कर बातचीत कर रहे वीरेंद्र भाटी पर फायरिंग की थी। जिसमें वीरेंद्र के अलावा उसके पास मौजूद शरफुद्दीन गोलियां लगने से घायल हो गए थे। जिनमें शरफुद्दीन की उपचार के दौरान मौत हो गई। विवेचना के दौरान घटना में मंयक उर्फ मिथुन निवासी गांव अटोरा, हिमांशु उर्फ शाका निवासी गांव मीवा, अंकित निवासी गांव रछौती, पूनम और नवीन फौजी निवासी गांव गोविंदपुरी जनपद मेरठ के नाम प्रकाश में आए थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। सीओ ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर मुख्य आरोपी पूनम का मेरठ में स्थित 139 वर्ग मीटर कुर्क किया गया है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इस अवसर पर सीओ आशुतोष शिवम, तहसीलदार सीमा सिंह, बहादुरगढ़ थाना प्रभारी संदीप मलिक आदि मौजूद रहें।
