Khabarwala 24 News Hapur: यूपी के जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने अवैत्र शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य आॅन डिमांड आसपास के जनपदों में आपराधिक किस्म के लोगों को अवैध शस्त्रों की सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे/निशानदेही पर पुलिस ने 16 बने-अधबने अवैध तमंचे, 06 जिन्दा कारतूस तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि स्याना रोड पर एक अहातानुमा गेट के पास कुछ लोग अवैध तमंचे बना रहे हैं। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मोहल्ला सेगेवाला थाना गढ़मुक्तेश्वर निवासी बिलाल व नाजिम कालोनी निवासी गुड्डू है।
तमंचों की आॅन डिमांड पर करते थे सप्लाई (Hapur)
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंजय सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि वह आॅन डिमांड पर आपराधिक किस्म के लोगों को तमंचों की सप्लाई करते थे। इस गिरोह का नेटवर्त जनपद हापुड, अमरोहा, मेरठ, बुलन्दशहर व आस पास के क्षेत्र में फैसा है। करीब 5-7 हजार रुपये में तमंचे बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे । गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफअतार किया जाएगा।
यह किया गया बरामद (Hapur)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- (06 गिलन्डर के पत्ते, 01 गिलेन्डर मशीन, 01 वैल्डिग मशीन, 01 लोहे का ठिया, 15 स्प्रिंग छोटे बडे, 7 ट्रेगर, 01 अधबनी मैगजीन, 01 अदद रेती बडी, 01 पेचकश वाली रेती, 01 शिकंजा, एक लोहे की पट्टी, 01 पेचकस, 01 प्लास, 01 हथोडी, 15 मीटर केवल बिजली का आदि)। 16 बने-अधबने अवैध तमंचे, 06 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।