Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police (साहिल अंसारी)यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान हुई थाना धौलाना के टॉप टेन, हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर एवं 10,000 रुपये के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
सीओ पिलखुवा जितेंद्र शर्मा ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार रात थाना हाफिजपुर प्रभारी निरीक्षक श्यौदन सिंह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि टाप-10 एक बदमाश किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के इरादे से गांव चितौली मार्ग की तरफ आ रहा है। इस पर पुलिस टीम चितौली मार्ग पर पहुंची और चेकिंग शुरू कर दी।
चेकिंग के दौरान पुलिस को एक बाइक पर संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
कौन है घायल बदमाश (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार/घायल बदमाश ने अपना नाम समीर पुत्र गरीबा निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ बताया है।
शातिर अपराधी है घायल बदमाश (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार/घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध आस-पास के जनपदों में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।