Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police Encounter यूपी के जनपद हापुड़ की धौलाना थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें दस हजार रुपये का इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं एक बदमाश फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायल बदमाश गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा है। जिसकी पुलिस को तलाश थी।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police Encounter)
सीओ पिलखुवा जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गालंद पुलिस पर धौलाना पुलिस की टीम संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मसूरी की ओर से एक बिना नंबर की मोटरसाइिकल पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने दोनों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इसी बीच अनियंत्रित होकर बाइक गिर गई। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया तो एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह किया गया बरामद (Hapur Police Encounter)
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइिकल बरामद की गई है।
कौन है घायल बदमाश (Hapur Police Encounter)
सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाह आलम निवासी ग्राम आजमपुर दहपा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ बताया है । घायल बदमाश थाना धौलाना से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था, जिसपर 10,000 रुपये का ईनाम घोषित था।
शातर अपराधी है घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शाह आलम शातिर किस्म का अपराधी है जो थाना पिलखुवा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। घायल बदमाश के खिलाफ जनपद हापुड़ व गौतमबुद्धनगर में हत्या का प्रयास, लूट, गौवध अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।