Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police Encounter यूपी के जनपद हापुड़ की थाना कपूरपुर पुलिस की चैकिंग के दौरान तार चोरी करने वाले गिरोह जगत मामला गैंग से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश सहित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का तार, गाड़ी, अवैध हथियार आदि बरामद किए है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police Encounter)
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि कपूरपुर पुलिस की तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक शातिर तार चोर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल एक शातिर तार चोर है। जिसपर जनपद मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद में लगभग दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। यह जगत मामला गैंग का सक्रिय सदस्य है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह किया गया बरामद (Hapur Police Encounter)
पुलिस ने बताया कि बदमाशों को कब्जे से चोरी का करीब दो कुन्तल तार, दो तार कटर, दो अवैध तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाड़ी बरामद की गई है।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी तार चोरी करने वाले जगत मामा गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। पकड़े गए आरोपियों में घायल बदमाश पिन्टू निवासी मोहल्ला साधुनगर थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ व मनोज निवासी गुड़ मण्डी थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद बताया गया है।
पकड़े गए बदमाश शातिर अपराधी हैं
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार/घायल दोनों बदमाश शातिर किस्म के चोर/अपराधी हैं, जिनके विरूद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर व मुजफ्फरनगर आदि में हत्या, चोरी, लूट, डकैती व गैंगस्टर एक्ट आदि के करीब दो दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं तथा अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों/थानों से की जा रही है।