Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police जनपद की थाना सिंभावली पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक घायल सहित 02 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। घायल बदमाश सिंभावली थाने का हिस्ट्रीशिटर बदमाश है और गौकशी के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सिंभावली थाना पुलिस संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच खुड़लिया नहर पुल के पास एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर दो संदिग्ध लोग आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि घायल के दूसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह किया गया बरामद (Hapur Police)
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 500 रुपये, अवैध हथियार व खोखा कारतूस व बिना नम्बर की बाइक बरामद की है।
कौन हैं पकड़े गए बदमाश (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार घायल बदमाश ने अपना नाम यूनुस उर्फ बबलू पुत्र शहीद निवासी ग्राम वैट थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है। जबकि दूसरा बदमाश अनीस पुत्र बाबू निवासी ग्राम ढबारसी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद है।
शातिर आरोपी है घायल बदमाश (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार/घायल बदमाश यूनुस उर्फ बब्लू थाना सिम्भावली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं, जिस पर 10 हजार रूपये का इनाम घोषित है तथा यह थाना सिंभावली पर पंजीकृत गौकशी के अभियोग में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार बदमाशों पर गाजियाबाद व हापुड़ में गौकशी व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।