Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):Hapur Police Encounter यूपी के जनपद हापुड़ की थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस की चैकिंग के दौरान तार चोरी कर रहे बदमाशों से हुई मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो घायलों सहित पांच शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
घायल बदमाश शातिर तार चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और मेरठ पुलिस को घायल आरोपियों को गैंगस्टर के मामले में तलाश थी। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने 20 दिसंबर को थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
क्या बोले सीओ गढ़मुक्तेश्वर (Hapur Police Encounter)
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खिलवाई के पास गश्त कर रही थी। तभी उन्हें चिंगारी दिखाई दी। मौके पर जाकर देखा तो कुछ लोग खंभे पर चढ़कर बिजली का तार काटने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस द्वारा उन्हें चेतावनी दी गई तो उन्होंने अवैध हथियार से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
जबकि उनके साथ साथी मौके से फरार हो गए। लेकिन कांबिग कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक पूछताछ पर पता चला कि घायल आरोपियों के खिलाफ दर्जन भर से अधिक मुकदमें दर्ज हैं और मेरठ से गैंगस्टर से वाछिंत भी हैं।
यह किया गया बरामद (Hapur Police Encounter)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा मय जिन्दा/खोखा कारतूस, तार चोरी की घटना में प्रयुक्त एक मेजिक(छोटा हाथी), कटे हुए चोरी के तार, एवं तार काटने/चोरी करने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
कौन हैं घायल बदमाश (Hapur Police Encounter)
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम सुहेल पुत्र सरताज (घायल), दानिश पुत्र आलम (घायल), चांद पुत्र इस्लामुद्दीन, आरिफ पुत्र सुबराती व सोहेल पुत्र दिलशाद बताया है ।
शातिर अपराधी हैं घायल बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के चोर/लुटेरे हैं । जिनके विरुद्ध जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर व हापुड़ में चोरी, डकैती, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट आदि के करीब डेढ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।