Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रिफ्यूजी कालोनी में महिला की हत्या करने वाले हत्यारोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ता कराया है। जबकि आरोपियों के दो साथी फरार हो गए। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
क्या बोले सीओ (Hapur)
सीओ अाशुतोष शिवम ने बताया कि दो दिन पूर्व गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के रिफ्यूजी कालोनी में एक घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर चार टीमों का गठन कर दिशा निर्देश दिए थे। उसी क्रम में पुलिस द्वारा जगह जगह सुरागरशी, पतारशी करते हुए दबिश दी जा रही है। तभी इसी बीच गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की मेला रोड पर मस्तराम कुटी के पास जंगल में कुछ बदमाश बैठे हैं। पुलिस द्वारा जब उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी है तथा उनके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के मोहल्ला रिफ्यूजी कालोनी में बृहस्पतिवार को चोरों ने महिला 55 वर्षीय कमलेश की की गला रेतकर हत्या कर दी थी। दरअसल महिला ने चोरी करते समय बदमाशों को देख लिया था। महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी।
नए फोन के खरीदने के चक्कर में बन गए हत्यारे (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि मृतक की नोटों की शादी की माला, सेहरा आदि के सामान की दुकान थी। घायल आरोपी रितिक और उसका साथी उसकी दुकान पर काम करते थे । आरोपियों को नया फोन लेना था। इसको लेकर उसने मृतक के घर चोरी की योजना बनाई। उन्हें पता था कि घर में नए नोटों की माला मिल जाएंगी। इस वरादात को अंजाम देने के लिए वह मृतका के घर पहुंचे। लेकिन मृतका ने उन्हें पहचान लिया और उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 52,000 रुपये, न पीली धातु की चैन, 04 सफेद धातु के सिक्के, वादी के दस्तावेज, अवैध असलहा मय जिंदा व खोखा कारतूस व 02 अवैध चाकू(आलाकत्ल) बरामद किए गए हैं।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम रितिक व हर्ष निवासीगण राजीव नगर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ बताया है।