Khabarwala 24 News Hapur: Hapur सीसीटीएनएस में जनपद हापुड़ ने प्रदेश में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। जबकि टाॅप टेन जनपदों में बुलंदशहर ने नौंवां और मेरठ ने दसवां स्थान प्राप्त किया है।
यह हैं चयन के लिए पैरामीटर्स (Hapur)
डीआईडी कलानिधि नैथाने ने बताया कि पुलिस तकनीकी सेवाएं उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ द्वारा प्रत्येक माह जनपदों की सीसीटीएनएस रैंकिंग जारी की जाती है । जिसके लिये 16 पैरामीटर्स चयनित किए गए हैं । इसमें मुख्यतः डेटा सिंक, शिकायत का निस्तारण तथा गिरफ्तार और गुमशुदाओ की फीडिंग आदि प्रमुख है।
बुलंदशहर और मेरठ की यह रही रेकिंग (Hapur)
उन्होंने बताया कि फरवरी 2025 के डाटा के अनुसार जनपदो की रैंकिंग जारी की गई है। जिसमे मेरठ परिक्षेत्र के जनपद मेरठ, बुलन्दशहर व हापुड़ द्वारा प्रदेश में टॉप 10 की सूची मे स्थान प्राप्त किया गया है । जनपद हापुड द्वारा 5 वीं, जनपद बुलन्दशहर द्वारा 9 वीं एवं जनपद मेरठ द्वारा 10 वीं रैंक प्राप्त की गयी है ।
यह दिए निर्देश (Hapur)
पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि गत माह रेंज के सभी जनपदों की सीसीटीएनएस की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए थे । जिस पर जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ एवं बुलन्दशहर व पुलिस अक्षीक्षक हापुड़ को सीसीटीएनएस रैंकिंग मे अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण मनोयोग से मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस रैंकिंग के लिये चयनित पैरामीटर पर शत प्रतिशत फीडिंग किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।


