Khabarwala 24 News Garhmukteshwar (Hapur):(अमजद खान): Hapur बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर में सईद हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बताया गया कि पड़ोसी युवक ने पत्नी से अवैध संबंधों को लेकरशुक्रवार की रात धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना के दो घंटे के बाद ही घटना का पर्दाफाश कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि शनिवार की सुबह बहादुरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि गांव शेरपुर में एक व्यक्ति की उसके ही घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक गांव में अकेला रहता है जबकि परिवार के अन्य सदस्य गाजियाबाद में रहते हैं। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
– सूचना के दो घंटे के बाद पुलिस ने कर दिया खुलासा (Hapur)
हत्या की सूचना मिलने पर एसपी, एएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और फोरेसिंक टीम को भी मौके पर बुला लिया। टीम को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सुराग मिले, तो पुलिस ने हत्याकांड की सूचना के दो घंटे बाद ही घटना का पर्दाफाश कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हत्याकांड को दिया अंजाम
पुलिस ने हत्यारोपी मृतक के घर के सामने रहने वाले शरीफ अली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि सईद अकेला रहता था। इसलिए उसकी पत्नी ही उसके घर जाकर खाना देती थी। इस दौरान उसकी पत्नी और सईद के अवैध संबंध हो गए। जिसकी जानकारी मिलने पर वह अपने होश खो बैठा। शुक्रवार की रात घर में घुसकर उसने बरामदे में सो रहे सईद का गला रेतकर हत्या कर दी।
नल पर लगे खून को साफ नहीं कर पाया आरोपी (Hapur)
फोरेसिंक टीम ने मृतक के घर के साथ ही आसपास में जांच की, तो मृतक के खून के निशान उसके घर से लेकर आरोपी शरीफ के घर तक जा रहे थे। टीम शरीफ के घर पहुंची तो वहां नल पर खून के निशान थे। जिसके बाद पुलिस ने घटना का पर्दाफा्र कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करता रहा आरोपी
हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास में लोगों से पूछताछ की तो आरोपी अन्य लोगों से पहले ही पुलिसकर्मियों को जवाब दे रहा था। पुलिस टीम को आरोपी ने कई बार भटकाने की कोशिश की, जिस पर पुलिस को उस पर शक हो गया।