Khabarwala 24 News Hapur: Hapur Police यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक माह पूर्व हुई सर्राफ की दुकान में चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है।
क्या है पूरा मामला (Hapur Police)
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात वह पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से सीटीए फैक्ट्री के पास तीन संदिग्धों को देखा। पुलिस को देखकर आरोपियों ने फरार होने का प्रयास किया लेकिन, पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 15 जनवरी को उन्होंने पिलखुवा के मोहल्ला अचपलगढ़ी में सर्राफ की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी (Hapur Police)
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मौहल्ला शुक्लान खटीकों वाली गली थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ निवासी मनीष, मौहल्ला रमपुरा वाल्मीकि बस्ती थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ निवासी हिमांशु व कोटद्वारा उजाला गली थाना कोटद्वार जनपद पौढ़ी उत्तराखण्ड निवासी अमित हैं।
यह किया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 12 जोड़ी बिछिया, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, लोहे की एक अलमारी व घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल बरामद किया गया है।